वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 17 -- महाकुंभ में इस बार 144 साल बाद विशेष संयोग की वजह से स्नान पर्व ही नहीं बल्कि सामान्य दिनों में भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ बनी हुई है। कुंभ पुलिस प्रशासन के लिए मेला के अंतिम दस दिन किसी चुनौती से कम नहीं है। मेला में श्रद्धालुओं की संख्या में और अधिक इजाफा होने की संभावना है। शासन की ओर से सभी अधिकारियों को अंतिम स्नान पर्व तक अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। डीआईजी कुंभ, वैभव कृष्ण ने बताया कि महाकुंभ में रोजाना औसतन डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। भीड़ को देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुगम यातायात के लिए हरसंभव प्रयास जारी है।सड़कों पर दिनभर भीषण जाम महाकुंऊ मेला में प्रमुख स्नान पर्व बीतने के बाद भी आस्था का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। मेला ...