रामपुर, फरवरी 15 -- रामपुर। प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान के दौरान एक अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में एसपी ने रामपुर जिले में तैनात उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है। एसपी ने यह कार्यवाही पुलिस उपायुक्त गंगानगर के पत्र के आधार पर की है। उपनिरीक्षक की तैनाती केमरी थाने में थी। प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था के लिए रामपुर से भी सीओ,निरीक्षक और उपनिरीक्षक समेत अन्य पुलिस कर्मियों को भेजा गया है। यहां से उपनिरीक्षक शिशुपाल भी प्रयागराज गए हुए है। प्रयागराज में बुधवार को माघी पूर्णिमा पर काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अत्यधिक भीड़ का हवाला देते हुए उपनिरीक्षक शिशुपाल ने एक अधिवक्ता के साथ शालीनता का परिचय न देते हुए दुव्र्यवहार किया। जिसकी शिकायत अ...