गाजीपुर, जनवरी 22 -- गाजीपुर, संवाददाता। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ प्रयागराज 2025 के दौरान उत्कृष्ट सेवा देने वाले जिले के अग्निशमन कर्मियों को राज्य स्तर पर बड़ा सम्मान मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उत्तर प्रदेश अग्निशमन और आपात सेवा के 23 अग्निशमन कर्मियों को महाकुंभ सेवा मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान महाकुंभ के दौरान अग्नि सुरक्षा, आपातकालीन सेवाओं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए दिया गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) भारतेंदु जोशी ने बताया कि महाकुंभ जैसे विशाल और संवेदनशील आयोजन में गाजीपुर के अग्निशमन कर्मियों ने पूरी निष्ठा, समर्पण और साहस के साथ अपनी ड्यूटी निभाई। आग से बचाव, आकस्मिक घटनाओं पर त्वरित नियंत्र...