मुरादाबाद, मई 1 -- प्रयागराज में हुए महाकुंभ मेले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रोडवेज के 45 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। मेले में मुरादाबाद से बसों के संग रोडवेज कर्मी भी भेजे गए। इन कर्मियों के कार्य को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने मुरादाबाद रोडवेज कार्यालय में प्रशस्ति पत्र दिए। गुरुवार को विश्व मजदूर दिवस के मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में उत्कृष्ट कार्य की बदौलत मुरादाबाद का नाम रोशन करने वाले चालक परिचालक व पर्यवेक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में रोडवेज की आरएम ममता सिंह, सेवा प्रबंधक अनुराग यादव, एआरएम वित्त बीएल मिश्रा, पीतल नगरी के एआरएम प्रेम सिंह व मुरादाबाद की एआरएम राजवती ने रोडवेज कर्मियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन अरुण सिंह व कार्यक्रम व्यवस्थ...