पीयूष श्रीवास्तव, मार्च 2 -- महाकुंभ के विशाल आयोजन के दौरान रेलवे ने सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए एक बड़ा तकनीकी कदम उठाया। उत्तर रेलवे के 2015 बैच के सिविल सेवा अधिकारी और आईआईटीएन (बीएचयू) देवांश शुक्ला के बनाए एक अर्ध-स्वायत्त ड्रोन ने इस महा आयोजन में भीड़ प्रबंधन और निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अत्याधुनिक ड्रोन में नाइट विजन इंफ्रारेड तकनीक और हाई डेफिनेशन कैमरा लगाया गया था, जिससे रेलवे सुरक्षा टीमों को 4जी नेटवर्क के जरिए दूरस्थ स्थानों से भी लाइव फीड मिलती रही। यह ड्रोन पूर्व निर्धारित जीपीएस निर्देशांक पर उड़ान भरा, जिससे मेले के दौरान प्रमुख रेलवे स्टेशन, ट्रैक और भीड़‌भाड़ वाले क्षेत्रों पर लगातार नजर रखी गई। महाकुम्भके दौरान लाखों श्रद्धालुओं की आवाजाही के बीच यह ड्रोन रेलवे के लिए 'आंखों' की तरह काम करता रहा। भ...