नई दिल्ली, फरवरी 21 -- महाकुंभ में स्नान का अंतिम दौर चल रहा है। इसके बाद भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। अत्यधिक भीड़ व यातायात प्रबन्धनों के कारण यूपी बोर्ड ने प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। प्रयागराज को छोड़कर शेष अन्य सभी जिलों में तय समय सारणी के अनुसार ही दोनों बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। केवल प्रयागराज में स्थगित की गई दोनों बोर्डों की 24 फरवरी की दोनों पाली की परीक्षाएं अगले महीने 9 मार्च को दोनों पालियों में कराई जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने शुक्रवार को पत्रकारों को ये जानकारी दी। देर शाम को माध्यमिक शिक्षा विभाग की संस्तुति पर शासन ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। इससे पूर्व गुलाब देवी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में बोर्ड...