प्रयागराज, जनवरी 27 -- महाकुंभ में पिछले दो दिनों से आस्था का रेला उमड़ा हुआ है। रोज एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आ रहे हैं। 29 जनवरी बुधवार को सबसे बड़े अमृत स्नान मौनी अमावस्या है। मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने कई नई व्यवस्थाओं का ऐलान किया है। प्रयागराज रेल मण्डल ने भी विशेष प्रबंध किये हैं। मौनी अमावस्या पर्व के दिन प्रयागराज रेल मण्डल ने शहर के सभी स्टेशनों पर यात्रियों के आने और जाने के लिए विशेष योजना बनाई है। मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर लगभग 10 करोड़ लोगों के प्रयागराज आने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। 25 जनवरी से ही लगभग 1 करोड़ यात्री प्रतिदिन महाकुम्भ में आने लगे हैं। इतनी भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी सुगम निकासी के ...