बदायूं, फरवरी 20 -- महाकुंभ में धर्म और संस्कृति के महासंगम में संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न पांडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में बरेली मंडल के तहत बदायूं से शास्त्रीय गायिका डॉ. सविता चौहान को विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के बनाये गए रानी दुर्गावती पांडाल के मंच पर प्रस्तुति देने का मौका मिला । डॉ. सविता ने मंच पर भजन और लोकगीतों की प्रस्तुति दी, जिसमें श्री राम स्तुति, रामा रामा रटते रटते, मेरे सरकार आए हैं आदि भजन पेश कर उपस्थित लोगों में समां बांध दिया। स्वरचित लोकगीतों में महाकुंभ में हमका घुमाय दे गंगा दर्शन करवाय दे पिया न, बारह वर्ष में कुंभ नहाएं, अमृत पान का पुण्य कमाएं, पिया संगम में डुबकी लगवाए दे, गंगा दर्शन करवाय दे पिया न आदि गीत सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी। साथ ही ये प्रयागराज है...गीत को दोबा...