पीयूष श्रीवास्तव, फरवरी 22 -- हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। लेकिन, हैरानी की बात ये है कि प्रयागराज आने वालों की तुलना में यहां से जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है। सिर्फ इसी महीने के आंकड़ों की बात करें तो प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड करने वालों की तुलना में 11 फीसदी अधिक यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरी थी। महाकुम्भ शुरू होने के बाद हवाई यात्रियों के सफर में एक फरवरी से इजाफा होना शुरू हुआ। औसतन 14 हजार यात्री प्रतिदिन हवाई सफर कर रहे हैं। एक से 20 फरवरी तक 132623 यात्रियों ने प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड किया। वहीं, इतने ही दिनों 148801 यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए सफर किया। औसतन यात्रियों के जाने की संख्या ज्यादा रही। इन आंकड़ों के आधार पर आगमन की अपेक्षा 11 फीसदी अधिक जाने वालों न...