वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 14 -- महाकुंभ 2025 में पहला विश्व रिकॉर्ड शुक्रवार को बनाया जाएगा। मेला क्षेत्र में दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं के उमड़ने के कारण फिलहाल एक साथ एक हजार ई-रिक्शा के संचालन के रिकॉर्ड को स्थगित कर दिया गया है, इसकी तारीख आने वाले दिनों में जारी की जाएगी। शुक्रवार सुबह नौ बजे चेक्टर चार स्थित रामघाट, सेक्टर सात स्थित भरद्वाज घाट और सेक्टर नौ स्थित गंगेश्वर घाट पर तीन सौ से 500 लोग गंगा में एक साथ सफाई करेंगे और नया विश्व रिकॉर्ड बनेगा। अफसरों का कहना है कि अब तक ऐसा रिकॉर्ड नहीं बनाया गया है। महाकुम्भ में लगातार श्रद्धालुओं को आते देखते हुए पहले यह निर्णय लिया गया था कि फिलहाल विश्व रिकॉर्ड के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया जाए। मेला प्राधिकरण के अफसरों की बैठक में तय हुआ कि कुछ कार्यक्रम जो सीमित जगह पर होना है, उसे पूरा क...