लखनऊ वार्ता, फरवरी 27 -- प्रयागराज में गुरुवार को एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ को बेहद शानदार बताते हुए इसमें सहभागिता करने वालों को सम्मान कर रहे थे तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई गंभीर आरोप लगाए। अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्म, आस्था और सेवा के महापर्व महाकुंभ की पवित्र भावना को ठेस पहुंचाते हुए राजनीतिक अवसरवाद तलाशने का काम किया है। अखिलेश ने कहा कि लोगों की आस्था से खिलवाड़ किया गया है। महाकुंभ में हर तरफ अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी सुविधानुसार 26 फरवरी को कुंभ का औपचारिक समापन कर दिया। इससे उन करोड़ों बुजुर्गों की इच्छा अधूरी रह गई जो अमृतस्नान करने से किन्हीं कारणों से वंचित रह गए हैं। ऐसे में एक माह का समय बढ़ाना चाहिए था लेकिन...