बस्ती, फरवरी 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। महाकुंभ प्रयागराज में स्नान करने गए बस्ती लापता सात श्रद्धालु मिल गए हैं, जो अपने घर पहुंच गए हैं या रास्ते में हैं। लेकिन अभी भी दो श्रद्धालु लापता हैं, जिनकी तलाश परिजन कर रहे हैं। रुधौली थानाक्षेत्र के पचारीकला ग्राम पंचायत स्थित राजस्व गांव कुड़िया बाजार की रहने वाली राजमती (60) पत्नी स्व. रामतीरथ का तीसरे दिन भी पता नहीं चला है। वह अपनी बेटी उषा के साथ महाकुंभ स्नान करने गई थीं। वे मौनी अमावस्यास के दिन प्रयागराज में लापता हो गई हैं। उनकी खोज के लिए बेटा रमेश व बेटी उषा प्रयागराज में मौजूद रहें। रुधौली थानाक्षेत्र के टरौठी गांव की रहने वाली बसंती (40) पत्नी हरिलाल अपने पट्टीदार तथा गांव के ही महिलाओं के साथ पिकअप से महाकुंभ सोमवार को महाकुंभ स्नान करने के लिए गई थीं। वह बुधवार से लापता हैं। महि...