महाकुंभ नगर, जनवरी 29 -- प्रयागराज महाकुंभ में अब तक लगभग 20 करोड़ से ज्यादा भक्त आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। बुधवार को मौनी अमावास्या के दिन दस करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। यूपी सरकार के सूचना विभाग ने बुधवार दोपहर तक का आंकड़ा बताते हुए कहा, ''अभी तक आज 5.71 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं, जबकि 28 जनवरी तक यह पूरा आंकड़ा 19.74 करोड़ हो गया था।'' महाकुंभ में भक्तों, नागा साधुओं, बाबाओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी है। मेले में रोजाना लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं और प्रशासन रोजाना ही आने वाले भक्तों की संख्या के बारे में जानकारी देता है। लोगों के मन में सवाल है कि आखिर महाकुंभ पहुंचने वाले करोड़ों लोगों की गिनती कैसे की जाती है। कोई ट्रेन के जरिए आता है तो कोई बस या अन्य साधन से, लेकिन इसके बाद भी प्...