शाहजहांपुर, जनवरी 31 -- कांट,संवाददाता। कांट कोतवाली क्षेत्र के हरिउरा गांव निवासी दिनेश सिंह की 60 बर्षीय पत्नी संतोषा देवी अपने रिश्तेदारों के साथ महाकुंभ में गईं थीं। वहां वह अपने रिश्तेदारों से विछड़ गईं थीं। उनके खो जाने पर परिजन परेशान हो गए थे। गुरुवार शाम को वह खुद अपने घर पहुंच गईं। उनके घर पहुंचने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। हरिउरा गांव की संतोषा देवी अपने बेटे के ससुर आदि रिश्तेदारों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में गईं थीं। परिजनों में बताया कि बुधवार सुबह 9 बजे स्नान करने के बाद भारी भीड़ के दवाव के चलते वह अपने रिश्तेदारों से बिछड़ गईं थीं। संतोषा देवी के खो जाने पर परेशान रिश्तेदारों ने उन्हें पूरे दिन खोजा, लेकिन उनका पता नहीं चला। उनके पास मोबाइल नहीं था। उससे पहले हो चुकी भगदड़ की घटना की बजह से सभी को उनकी चिंता सताने लगी ...