सुपौल, जनवरी 31 -- राघोपुर, एक संवाददाता। महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में गंगा-यमुना के संगम में स्नान करने गईं राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविशनपुर पंचायत वार्ड दो दहीपौड़ी की गुलाबी देवी (73) की भगदड़ में फंसकर मौत हो गई। गुलाबी देवी का शव गुरुवार को गांव पहुंचा तो सबकी आंखें नम हो उठीं। गुलाबी देवी के पति की मौत तकरीबन दो साल पहले एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। उनके दो पुत्र हैं। उन्होंने अपने पुत्रों से महाकुंभ के आयोजन में स्नान करने की इच्छा जाहिर की। छोटे पुत्र नारायण यादव ने बताया कि बड़े भाई पवन यादव से विचार-विमर्श कर मां गुलाबी देवी को लेकर गांव के करीब 20 अन्य लोगों के साथ वे प्रयागराज के लिए चल पड़े। वे सभी रविवार की रात ट्रेन से जोगबनी रवाना हो गए। जोगबनी से सीमांचल एक्सप्रेस से चले और सोमवार की रात प्रयागराज स्टेशन पहुं...