नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ के बाद सीएम योगी ने खुद मोर्चा संभाला और भोर में ही लखनऊ में हाईलेवल मीटिंग बुला ली। इधर, अखाड़ा परिषद ने मौनी अमावस्‍या पर अमृत स्‍नान स्‍थगित करने का ऐलान कर दिया था। परिषद के अध्‍यक्ष रवीन्‍द्र पुरी ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा था कि शोक की इस घड़ी में वे स्‍नान नहीं करेंगे। अखाड़ा परिषद के इस ऐलान के बाद प्रशासन उनसे बातचीत उन्‍हें मनाने की कोशिश कर रहा था इस बीच सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों से बात की। सीएम योगी से बात के बाद अखाड़ा परिषद के अध्‍यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि भीड़ कम होने के बाद अखाड़े अमृत स्‍नान के लिए निकलेंगे। हालांकि थोड़ी देर बाद उन्‍होंने फिर कहा कि अखाड़े काफी कम संख्‍या के साथ देवता स्‍नान के लिए संगम जाएंगे। इसके बाद दोपहर ...