लखनऊ, जनवरी 31 -- प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान आधी रात मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या को लेकर सरकारी अस्पताल में कन्फ्यूजन बढ़ा दिया है। प्रयागराज में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर 24 लोगों के शव के पोस्टर लगाए गए हैं। बुधवार को यूपी सरकार के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा था कि भगदड़ से 90 लोग अस्पताल लाए गए थे जिनमें 30 की मौत हो गई। डीआईजी ने कहा था कि 30 मृतकों में 5 की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वैभव कृष्ण ने बताया था कि जिन मृतकों की पहचान हुई है उनमें प्रदेश से बाहर के 6 लोग हैं जिनमें कर्नाटक के 4 और असम व गुजरात के 1-1 हताहत हैं। प्रयागराज में सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर गुरुवार को 24 मृतकों के फोटो लगा दिए गए हैं जिनकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। इसके बाद मृतकों की कुल संख्या को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो ग...