नई दिल्ली, जनवरी 29 -- महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा देने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है। इसके साथ ही घटना की न्यायिक जांच का भी आदेश दिया है। इसके लिए समित भी बन गई है। यह जांच पुलिस की पड़ताल से अलग होगी। इसके साथ ही मुख्य सचिव और डीजीपी को भी गुरुवार को प्रयागराज जाने का आदेश सीएम योगी ने दिया है। मौनी अमावस्या के शाही स्नान से ठीक पहले सोमवार-मंगलवार की रात भगदड़ में अब तक 30 लोगों की मौत हो गई है। 60 लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन कर दिया गया है। रिटायर्ड आईएएस बीके सिंह कमेटी में शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि आज मौनी अमावस्या का पावन स्नान है। इसके लिए कल रात से ही काफी संख्या में श्रद्ध...