महाराजगंज, फरवरी 19 -- चिउटहा(महराजगंज), हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ में निचलौल तहसील क्षेत्र स्थित हेवती निवासिनी बुजुर्ग रमना की भी जान गई थी। रमना (72) गांव के लोगों के साथ 25 जनवरी को ट्रेन से स्नान करने गई थीं। वहां भगदड़ में मरने वाले 30 लोगों में वह भी शामिल थीं। उनके परिवारीजनों को शासन की सहायता दिलाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने पहल की है। निचलौल तहसील क्षेत्र स्थित हेवती गांव निवासिनी रमना के पति कैलाश की मौत पहले ही हो चुकी थी। उनके दो बेटे योगेंद्र और शिब्बन लाल कतर में नौकरी करते हैं। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है। रमना अपने गांव के लोगों के साथ 25 जनवरी को ट्रेन से महाकुंभ स्नान करने गई थीं। भगदड़ के दौरान उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना साथ गए लोगों ने घर पर दी थी। रमना के दामाद अरविंद प्रयागरा...