लखनऊ, फरवरी 1 -- केंद्र सरकार के आम बजट के बहाने सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने जोर देते हुए कहा, महाकुंभ भगदड़ में जान गंवाने वालों की संख्या बजटीय आंकड़ों से ज्यादा महत्वपूर्ण है। अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर सरकार के रवैये की आलोचना की। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई भगदड़ में मरने वालों की जो संख्या बताई गई है वह सही नहीं है। महाकुंभ 12 साल बाद आता है। हमारे लिए महाकुंभ में भगदड़ में मरने वालों का आंकड़ा बजट आंकड़ों से ज्यादा महत्वपूर्ण है। सरकार यह नहीं बता पा रही है कि कितने लोग मारे गए, लापता हुए हैं या घायल हुए हैं। सरकार द्वारा बताई गई मौतों की संख्या झूठी है... आपने क्या व्यवस्था की है? यह सरकार कहती है कि हम हिंदुओं की पार्टी हैं, लेकिन वे हिंदुओं के इस सबसे बड...