बेतिया, जनवरी 30 -- प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम तट पर बीते 28 जनवरी की देर रात हुए भगदड़ में बिहार के पश्चिम चंपारण के रामनगर थाना अंतर्गत तौलाहा गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक रामेश्वर चौबे उम्र लगभग 65 वर्ष थी वे तौलाहा गांव के निवासी थे जिनका शव उत्तर प्रदेश प्रशासन ने यूपी पुलिस की देखरेख में गुरुवार को रामनगर पहुंचाया। जहां शव को परिजनों को सौंप दिया गया। शव पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। इस संबंध में बताया जाता है कि महाकुंभ में स्नान के लिए वह अपनी पत्नी नीला देवी व अन्य ग्रामीणों के साथ बीते 25 जनवरी को घर से निकले थे। 26 जनवरी को वह वहां पहुंच गए जिसके बाद दो दिनों तक उन लोगों ने कुंभ मेले का भ्रमण किया। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए वह अन्य ग्रामीणों को साथ वह अपने पत्नी नीला देवी स्नान के लिए संगम तट पर पहुं...