अरविन्द मिश्र, जनवरी 31 -- प्रयागराज में महाकुम्भ नगर के सेक्टर चार स्थित खोया पाया केंद्र का रजिस्ट्रेशन काउंटर। काउंटर पर खड़ा युवक। आंखों से झरझर बहती अश्रुधार। हाथ में मोबाइल स्क्रीन पर मां की तस्वीर। काउंटर पर बैठे व्यक्ति को अपनी मां के बारे में बताते हुए वह फफक कर रो पड़ा। मेरी मां 28 जनवरी की रात भगदड़ के बाद से गायब है। यह दर्द है पटना में रहने वाले युवक सतीश कुमार का। उसकी मां संबावती देवी मोहल्ले की महिलाओं के समूह के साथ मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने प्रयागराज आई थीं। 28 जनवरी को आधीरात के बाद हुई भगदड़ में वह अपने समूह से बिछड़ गई। समूह की एक महिला ने गुवाहाटी में मेडिकल ड्यूटी करने वाले उनके बेटे सतीश कुमार को फोन करके उसकी मां के गुम होने की सूचना दी। सतीश ने बताया कि सूचना मिलते ही वह ट्रेन से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ...