नई दिल्ली, जनवरी 29 -- महाकुंभ में भगदड़ में मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा घटना के करीब 20 घंटे बाद प्रशासन ने जारी कर दिया। प्रशासन के अनुसार इस हादसे में 30 लोगों की मौत हुई है। इनमें 25 की शिनाख्त हो गई है। 60 से ज्यादा लोग घायल हैं। इन्हें शहर के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 36 लोगों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। सीएम योगी ने सभी का सरकारी खर्च पर इलाज का आदेश पहले ही दिया है। कई लोगों के परिवार में एक से ज्यादा की मौत हुई है। कुंभ नगर के डीआईजी वैभव कृष्णन ने बताया कि भारी भीड़ के कारण बैरिकेड टूटने के बाद भगदड़ मची और हादसा हुआ है। महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद के साथ प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे डीआईजी ने किसी सवाल का जवाब तो नहीं दिया लेकिन इतना कहा कि अखाड़ा मार्ग पर रात एक से दो बजे के बीच भारी भीड़ का द...