पटना, जनवरी 29 -- मौनी अमावस्या पर प्रयागराज के महाकुंभ में हुई भगदड़ पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है। घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। सोशल मीडिया एक्स पर मुख्यमंत्री ने पोस्ट ने हादसे पर दुख जताया है। एक्स पर लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत अत्यंत दुखद है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने भी घटना पर दुख जताया है लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। विजय सिन्हा ने बताया कि ज्यादा भीड़ होने की वजह से भगदड़ की घटना घटी। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ...