नई दिल्ली, जनवरी 31 -- प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ हुई। इसके बाद भगदड़ को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ भगदड़ हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 60 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मरने वालों में 25 की पहचान कर ली गई है और पांच अज्ञात है। अब 2 दिन बाद प्रशासन की ओर से 24 अज्ञात मृतकों के चेहरे के पोस्टर लगा दिए गए हैं। इन पोस्टर से परिजन मृतकों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं। पोस्टमार्टमहाउस के बाहर लगे इस पोस्टरों से अब कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं। उधर, भगदड़ में मामले की न्यायिक जांच शुरू हो गई है। आज न्यायिक आयोग के सदस्य आज मौके पर पहुंच कर मौके का जायजा लेंगे। यह भी पढ़ें- महाकुंभ भगदड़ की न्यायिक जांच शुरू, आयोग के सदस्य आज करेंगे मौके पर छानबीनअस्पताल-अस्पताल अपनों को खोज रहे परिज...