नई दिल्ली, जनवरी 29 -- महाकुंभ में भगदड़ के बाद अब हेलीकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में हर हरकतों पर नजर रखी जा रही है। कुंभ मेला क्षेत्र में हेलीकॉप्टर उड़ते दिखाई दे रहा है। प्रशासन हाई अलर्ट पर है। उधर, मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ में प्रदेश के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह विभाग के प्रमुख सचिव तथा अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हाईलेवल बैठक की। अफसरों को कई निर्देश दिए गए। आगे स्नान सुचारू रूप से होता रहे। हर किसी संभव सहायता मिले।अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिेए हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन मुस्तैद है। प्रशासन पूरी तत्परता से श्रद्धालुओं की मदद करे। सभी श्रद्धालुओं से भी अपील है कि वे अफवाह पर ध्यान ना दें। संयम से काम लें। यह आयोजन सभ...