हिन्दुस्तान टीम, जनवरी 31 -- महाकुंभ के भगदड़ में मरी रमावती पत्नी अवधेश का शव गुरुवार की रात उनके पैतृक गांव देवरिया जिले के भटौली पहुंचा। शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। डीएम दिव्या मित्तल, एसपी विक्रांत वीर के साथ शुक्रवार सुबह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची पहुंची। इस दौरान परिजनों को बिलखता देख वे खुद भी भावुक हो गईं।जिलाधिकारी ने जमीन पर बैठ कर पीड़ित परिवार को ढांढस बधाया। यही नहीं परिवार की बुजुर्ग महिला को अपने हाथों से उन्होंने पानी पिलाई। गौरीबाजार के भटौली खुर्द के रमावती (50) पत्नी अवधेश यादव की महाकुंभ में हुई भगदड़ में दब कर मौत हो गई थी। गुरुवार देर शाम शव गांव पहुंचने पर जिला प्रशासन ने परिवार को शव को पोस्टमार्टम कराने की सूचना दिया। शुक्रवार सुबह 9.28 बजे डीएम दिव्य मित्तल रमावती के पीड़ित परिवार से मिलने भटौली पहुंची थी।...