नई दिल्ली, फरवरी 13 -- विकी कौशल अपनी फिल्म 'छावा' की रिलीज से एक दिन पहले प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। याद दिला दें, विकी और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' 14 फरवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में विकी भगवान के दर पर माथा टेक रहे हैं और उनसे अपनी फिल्म के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं।महाकुंभ पहुंचने के बाद क्या बोले विकी? विकी ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने से पहले मीडिया से बात की। विकी ने एएनआई को दिए बयान में कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत समय से इंतजार कर रहे थे कि कब यहां आने का मौका मिलेगा। अब आए हैं तो बहुत अच्छा लग रहा है और बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि हमें महाकुंभ का हिस्सा बनने का मौका मिला।"इन धार्मिक स्थलों के किए दर्शन प्रयागराज जाने से पहले विकी...