महाकुम्भ नगर, फरवरी 7 -- महाकुम्भ शुक्रवार को फिल्मी सितारों के नाम रहा। आमतौर पर फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं। महाकुम्भ नगर में राजकुमार राव समेत हिंदी फिल्मों के कलाकार व निर्माता-निर्देशक पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई। राजकुमार राव के साथ चरित्र अभिनेता संजय मिश्रा, अभिनेत्री नीना गुप्ता और निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने महाकुम्भ के आयोजन की जमकर तारीफ की। अरैल में पत्नी पत्रलेखा के साथ संगम में डुबकी लगाने के बाद राजकुमार राव ने कहा कि महाकुम्भ में स्नान करना सौभाग्य की बात है। राजकुमार के मुताबिक उनकी पत्नी की मां गंगा के प्रति गहरी श्रद्धा है। पिछले कुम्भ में भी आए थे। जो भी यहां स्नान कर सकता है, वह सौभाग्यशाली है। भगवान की कृपा से हमें यह अवसर मिला है। राजकुमार राव अरैल स्थित एक संत के शिविर में रुके हैं। महाकाल का दर्शन ...