झांसी, फरवरी 23 -- झांसी,संवाददाता देश विदेश में प्रयागराज महाकुंभ की धूम रही और अब भी है। महाकुंभ में अध्यात्म के साथ आस्था और विज्ञान जैसे विषयों पर दो दिन सेमिनार होगा। जिसका शुभारंभ आज हो रहा। झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में होने वाले उद्घाटन समारोह में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता की कमान बुविवि कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय संभालेंगे आज 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने जा रहे इस आयोजन में देश भर के अलग-अलग हिस्सों से आए विद्यार्थी, शोधार्थी, शिक्षक और विद्वान हिस्सा लेंगे। इस सेमिनार में महाकुम्भ के आध्यात्मिक महत्व के साथ ही जल शुद्धिकरण, पर्यावरण संरक्षण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ट्रैफिक मैनजमेंट जैसे योगी सरकार की पहलों पर भी चर्...