गोरखपुर, जनवरी 29 -- गोरखपुर। मौनी अमावस्या पर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय-एक वायुसेना स्थल में बुधवार को 'महाकुंभ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने आकर्षक चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के चित्रों की एक प्रदर्शनी भी लगी। कक्षा छह से आठवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए इन चित्रों की शिक्षकों ने सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर प्राचार्य बी. पांडेय ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के निर्देशानुसार इसका आयोजन किया गया। इससे छात्रों में महाकुंभ आयोजन के बारे में भावनात्मक जुड़ाव का विकास होगा। सर्वश्रेष्ठ चित्र बनाने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। संचालन कला शिक्षक रीतेश गुप्ता व अजय कुमार ने किया। संयोजन अमित कुमार सिंह ने ...