फरीदाबाद, फरवरी 20 -- पलवल, संवाददाता। परिवार महाकुंभ स्नान करने के लिए गया तो चोरों ने पीछे से छत के रास्ते घर में घुसकर दस लाख के आभूषण और 45 हजार रुपये चोरी कर लिए। शहर थाना पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद के अनुसार, काजीवाड़ा मोहल्ला पलवल निवासी विजयपाल ने शिकायत में कहा कि वह परिवार सहित महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए थे। अगले दिन उसके भांजे का फोन आया कि छत का दरवाजा खुला है और सामान बिखरा पड़ा है। वे तुरंत लौटकर आए और देखा कि चोरों ने नौ लाख रुपये के सोने व एक लाख रुपये के चांदी के आभूषण और 45 हजार नगद चुरा लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...