धनबाद, फरवरी 20 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। प्रयागराज में महाकुंभ मेले तक धनबाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि धनबाद रेलवे स्टेशन से कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। कुंभ मेले में स्नान करने के लिए यात्रियों की भी भीड़ बढ़ती जा रही है। धनबाद से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यात्रा के यथासंभव उपाय किए गए हैं। डीसी ने बुधवार की देर शाम धनबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यात्रियों को कुंभ स्पेशल ट्रेन की जानकारी लगातार अनाउंसमेंट कर दी जा रही हैं। आरपीएफ भी यात्रियों को हर जानकारी दे रही है। ट्रेन के ...