सहारनपुर, जनवरी 29 -- गंगोह ऑल इंडिया वुमेन्स कान्फ्रेस रूरल द्वारा गंगोह में महाकुंभ 2025 पर एक ड्राईग प्रतियोगिता कराई गई। श्री जगन्नाथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा नौ व ग्यारह के 30 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक महाकुंभ को समर्पित चित्र बनाए। विजेताओं में कक्षा 09 व 11 में क्रमश आरव व वंश शर्मा प्रथम, वृतिका व वंशिका द्वितीय और टिवंकल व सार्थक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा सृष्टि को सांत्वना पुरस्कार पर संतोष करना पड़ा। निर्णायकों में पूजा एंव अर्चना शर्मा भी शामिल रहें। पुरस्कार वितरण संस्था पदाधिकारीयो वीणा गुप्ता, मान्या गर्ग, नेहा सिंघल व निधि गोयल ने किया। प्रधानाचार्य शुभम गुप्ता ने ऑल इंडिया वुमेन्स कान्फ्रेस सदस्यों व पदाधिकारियों का आभार प्रक...