पीलीभीत, जून 27 -- प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित महाकुंभ डाक प्रदर्शनी में हॉबीज हैरीटेज इंडिया सोसायटी के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा और संयुक्त सचिव विक्रम सेन सक्सेना द्वारा की सहभागिता के लिए पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने भारतीय डाक विभाग द्वारा भेजे गए प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। पालिका परिसर में प्रशस्ति पत्र वितरण के दौरान समिति अध्यक्ष रामा कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा ने बताया कि डाक टिकट संग्रह करने और उनको प्रदर्शित करने पर हॉबीज हैरिटेज इंडिया सोसायटी पीलीभीत के पदाधिकारी ने देश भर में कई अवार्ड जीते हैं। प्रयागराज महाकुंभ में भारतीय डाक द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में उनके और विक्रम सिंह सक्सेना के महाकुंभ थीम के डाक टिकट पूरे आयोजन के दौरान प्रदर्शित किये गए। भारतीय डाक विभाग के पोस्टमास्टर जनरल प्रयागराज...