पटना, जनवरी 28 -- 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान को लेकर पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके चलते कई ट्रेनों पर महाकुंभ जाने वाले लोगों ने कब्जा कर लिया। नौबत ये आ गई कि कन्फर्म टिकट वाले यात्री पटना में भी छूट गए। सोमवार की शाम पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल और दानापुर समेत कई स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी रही। जंक्शन पर काफी अधिक संख्या में यात्री पहुंचे, लेकिन भीड़ प्रबंधन की कमी की वजह से कई यात्रियों की ट्रेनें छूट गईं। पटना स्टेशन के प्लेटफॉर्म-चार, पांच व छह पर जबरदस्त भीड़ उमड़ गई। प्रयागराज जाने वाली विक्रमशिला, पूर्वा, मगध, संपूर्णक्रांति समेत कई ट्रेनों में यात्री एसी बोगी से लेकर स्लीपर तक में नहीं घुस पाए। जिसक चलते कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई। जिसके बाद यात्रियों ने...