कन्नौज, फरवरी 17 -- छिबरामऊ, संवाददाता। दिल्ली से महाकुंभ नहाने जा रहा युवक सिकंदरपुर चौकी अंतर्गत जीटी रोड हाईवे पर सलेमपुर गांव के पास हादसे का शिकार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। देर रात तक दिल्ली से मृतक के परिजनों के पहुंचने की संभावना है। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाकर पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी सूरजप्रकाश राय (28) पुत्र रामसकल राय दिल्ली के उत्तम नगर रामपार्क में परिवार के साथ रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। रविवार की तडक़े सुबह जीटी रोड हाइवे पर सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास सडक़ किनारे वह बेहोशी की हालत में पड़ा था। सूचना पर पहुंची सिकंदरपुर चौकी पु...