संतकबीरनगर, जनवरी 28 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक डीसीएम स्कार्पियों से टक्कर हो गई। जिसमें मेंहदावल थाना क्षेत्र के आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों के परिजन ने घटना प्रतापगढ़ जिले के पास होना बताया है। सभी घायल के खतरे से बाहर हैं, नजदीकी अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है। मेंहदावल थाना क्षेत्र के भरवलिया चौबे गांव से एक डीसीएम में सवार होकर तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालु महाकुम्भ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। सोमवार की सुबह जैसे ही डीसीएम प्रतापगढ़ जनपद के पास पहुंची थी कि मैनपुरी क्षेत्र से आ रही स्कार्पियो से जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में डीसीएम में सवार भरवलिया चौबे निवासी मंजू, सोनमती, फगुनी, इंद्रावती, माया तथा एक अन्य लोग घायल हो गए। जिसके बाद मौके प...