कटिहार, फरवरी 13 -- कटिहार, एक संवाददाता महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं में गजब की उत्साह देखी जा रही है। नेपाल, पश्चिम बंगाल और सीमांचल के विभिन्न जिलों से आये श्रद्धालुओं को भीड़ का परवाह नहीं है। प्रयाज राज जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस, कैपिटल एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, गांधी धाम एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेन के स्टेशन पर आते ही ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। जोगबनी से खुलने वाली सीमांचल एक्सप्रेस, कामाख्या और अलीपुरद्वार से आने वाली महानंदा और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सबसे अधिक भीड़ देखी जा रही है। इन ट्रेन में पहले से यात्रियों और श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ रहती है। वहीं जब ट्रेन कटिहार स्टेशन पर आते ही तो पहले से ट्रेन में भीड़ देखने के बाद भी गेट के सामने खड़े हो जाते हैं। ट्रेन के रूकते ही ट्र...