देवरिया, फरवरी 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ घट गयी है। वहीं महाकुंभ से स्नान कर आने वाले श्रद्धालुओं का ट्रेनों में रेला बढ़ गया है। प्रयागराज से आने वाली सभी ट्रेनों में बुधवार को भीड़ ठसा-ठस भरी रहीं, लोग किसी तरह धक्का-मुक्की करते हुए ट्रेन में बैठे थे और मुश्किल भरे सफर का तय किया। सदर रेलवे स्टेशन बुधवार को जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बिल्कुल सामान्य रहीं, परिसर पूरी तरह से शांत नजर आया। प्रयागराज महाकुंभ में 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के शाही स्नान के लिए जिले जाने वाले श्रद्धालुओं की पिछले दो दिनों में भीड़ बढ़ गयी थी, ट्रेन से प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालु सदर रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़े थे। सोमवार व मंगलवार को प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ इतनी थी कि आधे से अधिक लोग भीड़ क...