बदायूं, फरवरी 20 -- आस्था के संगम महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में स्थानीय स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को भी शहर समेत कस्बों व ग्रामीणों अंचलो से लोग संगम स्नान के लिए प्रयागराज के लिए रवाना हुए। ट्रेनों में चढ़ने को लेकर यात्रियों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने स्टॉफ के साथ भीड़ पर काबू पाया और उन्हें ट्रेन पर चढ़ाने में मदद की। जिले से भारी संख्या में श्रद्धालु परिवार के साथ महाकुंभ में संगम स्नान कर पुण्य लाभ कमाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहें हैं। श्रद्धालुओं का महाकुंभ में जाने का सिलसिला मौनी अमावस्या से शुरु हुआ। जो अब तक लगातार जारी है। प्रयागराज के लिए यहां से कोई सीधी ट्रेन न होने से श्रद्धालुओं को यहां से बरेली जाना पड़ता है। ...