औरंगाबाद, फरवरी 25 -- प्रयागराज के महाकुंभ में 26 फरवरी को आयोजन का अंतिम दिन है और इधर स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रित हो गई है। मंगलवार को औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण स्टेशन से रवाना होने वाली यात्रियों की संख्या में कई गुना कमी आई। पूर्व में जहां ट्रेनों में चढ़ने के लिए धक्का मुक्की हो रही थी वहीं मंगलवार को यात्री आसानी से कुंभ स्पेशल ट्रेन से रवाना हो रहे थे। करीब तीन बजे दो ट्रेनें कुंभ के लिए रवाना हुई वहीं एक ट्रेन वापस लौट रही थी। हालांकि कुंभ जाने के लिए दर्जनों लोग स्टेशन पर खड़े भी रहे। कोई परिवार के साथ कुंभ जा रहा था तो कोई अकेले ही बैग लेकर कुंभ के लिए रवाना हो रहा था। कुंभ स्पेशल ट्रेन के आने के बाद यहां मौजूद सुरक्षा बलों ने सभी यात्रियों को ट्रेनों में बिठाया और गंतव्य के लिए रवाना किया। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार...