अररिया, फरवरी 11 -- बिहार से प्रयागराज महाकुंभ जाने की होड़ मची है। अत्यधिक भीड़ के बीच सीमांचल एक्सप्रेस की बोगी लॉक रहने और ट्रेन छूटने से आक्रोशित यात्रियों ने अररिया कोर्ट स्टेशन जमकर बबाल काटा। इस दौरान पहले हंगामा किया फिर तोड़फोड़ शुरू कर दी। अररिया कोर्ट स्टेशन के वाणिज्य पर्यवेक्षक राजीव कुमार ने बताया कि हंगामा कर रहे आक्रोशित यात्रियों ने इस दौरान काउंटर के शीशे तोड़ डाले। एस्बेसटस की छत को भी क्षति पहुंचाया। यही नहीं रेलकर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया। तोड़फोड़ से रेलवे विभाग को नुकसान होने की खबर है। घटना सोमवार देर रात की है। राजीव कुमार ने बताया कि काफी देर तक हो हंगामा होता रहा। काफी मशक्कत के बाद ये आक्रोशित यात्री शांत हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब दस बजे जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप...