शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार दोपहर को रेलवे स्टेशन पर रहा। टनकपुर से चलकर सिंगरौली को जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन आने से पहले प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एकत्र हुई तथा ट्रेन आने के बाद कुछ ही देर में श्रद्धालुओं की भीड़ कोच में बैठने को लेकर आपस में बहस होने लगी। कोच के अंदर सीट पर बैठने को लेकर आपसी विवाद भी होने लगा। हालांकि कुछ देर बाद बाद बुजुर्गों ने मामले को शांत किया। खास बात तो यह कि जनरल कोच के पास कहीं भी जीआरपी पुलिस दिखाई नहीं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...