पटना, फरवरी 17 -- नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ की घटना से सबक लेते हुए बिहार के सभी प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की खास व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद यात्री सबक लेते नजर नहीं आ रहे हैं। पटना जंक्शन पर सोमवार को महाकुंभ जाने के लिए मगध एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए एक महिला एससी बोगी का शीशा तोड़कर ट्रेन में घुस गई। जिसके बाद वो बेहोश हो गई। वहीं कई यात्री ट्रेनों के दरवाजों पर लटककर सफर करते नजर आए। हालांकि आज शाम से ही पटना जंक्शन पर भीड़ को नियत्रन करने के लिए रेलवे पुलिस अनाउंसमेंट करते नजर आई। स्टेशनों पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ ही जीआरपी, आरपीएफ तथा जिला पुलिस के जवान अतिरिक्त संख्या में तैनात किये गये हैं। जिन स्टेशनों पर महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़...