बेगुसराय, फरवरी 15 -- बरौनी। प्रयागराज महाकुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं की बरौनी जंक्शन पर लगातार भीड़ बनी है। आलम यह है कि श्रद्धालुओं की टोली सुबह से ही ट्रेनों के इंतजार में स्टेशन पर ही डेरा जमाए रहती है। जैसे ही प्रयागराज जाने वाली ट्रेन के आने की घोषणा होती है, श्रद्धालु आनन फानन में ट्रेनों के कोच में घुस अपनी सीट सुरक्षित कर लेते हैं। सीट नहीं मिलने की सूरत में ट्रेन के फर्श पर भी बैठकर यात्री सफर कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...