लखीसराय, फरवरी 20 -- लखीसराय। महाकुंभ के लिए बुधवार को किऊल स्टेशन से स्पेशल ट्रेन के इंतजार में यात्री व पुलिस प्रशासन दिन भर चहल कदमी करता रहा। दोपहर से ही किउल स्अेशन श्रद्वालुओं की भीड़ पहुंचने लगी थी। जिसको लेकर अरपीएफ व जिला पुलिस के द्वारा किउल स्टेशन के आगे दुर्गा मंदिर के पास बैठाया गया। सभी यात्री को पहुंचने के बाद एसडीएम चंदन कुमार, साईवर डीएसपी सुचीत्रा के द्वारा माईिंकग कर लोगों को भीड नियंत्रण होकर व कतार बद्व होकर चलने व ट्रेन में चढने के बारे में जानकारी दिया गया। भीड को कंट्रोल करने के लिए एसएसबी जवान, आरपीएफ, जीआरपी पुलिस के अलावे जिला पुलिस की टीम को लगया गया। ट्रेन नियत समय 11 बजे के बजाए पांच बजकर दस मीनट पर मोकमा हथिदह से किउल पहुंची। जहां सभी गेट बंद था। प्रशासन ने अंदर प्रवेश कर एक एक कर गेट खोलते हुए यात्री को प्रव...