गिरडीह, फरवरी 20 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए बुधवार दोपहर न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सैलाब उमड़ा हुआ था। इसके पूर्व सुरक्षा के लिहाज से स्टेशन पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। गोड्डा से दिल्ली जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर काफी विलंब से पहुंची थी। प्लेटफार्म पर ट्रेन के लगते ही ट्रेन में यात्रियों के चढ़ने के लिए आपाधापी मच गई। एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, सीओ प्रियंका प्रियदर्शी, पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के अलावा पुलिस एवं महिला कांस्टेबल ने शांति व्यवस्था के लिए मोर्चा संभाल रखा था। ट्रेन की एक दो बोगी को छोड़कर अधिकांश बोगी का दरवाजा अंदर से बंद था। पूर्व से कन्फर्म टिकट वाले यात्री सीट लेने की बात तो दूर बोगी में घुस तक नहीं पाए। इससे आ...