गिरडीह, जनवरी 30 -- गिरिडीह। गिरिडीह जिला के देवरी प्रखंड अंतर्गत जमडीहा पंचायत के पर्वतुडीह गांव के टोला नवाअहार के निवासी रघुनाथ महथा 65 वर्ष का बुधवार को बिहार के औरंगाबाद में महाकुंभ जाने के क्रम में बुधवार को सुबह निधन हो गया । वे अपने पीछे पत्नी, दो बेटा और दो बेटी छोड गए । प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार औरंगाबाद में मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक जाम ही जाम था। निधन पर उनके गांव के झामुमो नेता कृष्ण मुरारी शर्मा, त्रिपुरारी शर्मा, अंग्रेज महथा, ब्रह्मदेव महथा, प्रदीप महथा, मनोज महथा, इन्द्रदेव महथा, बिनोद महथा , भागीरथ राय, भुवनेश्वर ठाकुर, रामेश्वर ठाकुर भाजपा नेता गीता हाजरा, बीरेन्द्र शर्मा सहित कई लोगों ने गहरा दुख जताया और शोक व्यक्त किया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...