नई दिल्ली, जनवरी 29 -- महाकुंभ में भगदड़ के बाद वहां जाना अब मुश्किल हो गया है। प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों को अलग अलग जिलों में रोका जा रहा है। प्रयागराज की सीमाएं बाहरी गाड़ियों के लिए सील कर दी गई हैं। प्रयागराज की तरफ जाने वाली बाहरी जिलों की सड़कों पर बैरियर लगाकर ब्लॉक कर दिया गया है। भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर, कौशांबी, जौनपुर में पुलिस प्रशासन की टीमें प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोक रही हैं और वापस कर रही हैं। वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों को भदोही के बाबूरसाय में रोक दिया गया है। इससे कई किलोमीटर वाहनों की कतार लग गई है। पूरा एक तरफ का हाईवे जाम हो गया है। वाराणसी में मिर्जामुराद के रखौना स्थित रिंग रोड के पास प्रयागराज की तरफ जा रही गाड़ियों को राक दिया गया है। जौनपुर से वाराणसी होकर जाने वाली गाड़ियों को ...